नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 10, 2021 00:41 IST2021-08-10T00:41:38+5:302021-08-10T00:41:38+5:30

नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए
कोहिमा, नौ अगस्त नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 28,709 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के कारण सोमवार को किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 585 बनी रही।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,397 है। बीते 24 घंटे में 60 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 25,906 हो गई। संक्रमण से उबरने की दर 90.23 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।