मुम्बई में सामने आये कोविड-19 के 809 नये मामले, उपचार से गुजर रहे हैं 4,765 मरीज

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:20 IST2021-12-27T20:20:42+5:302021-12-27T20:20:42+5:30

809 new cases of Kovid-19 surfaced in Mumbai, 4,765 patients are undergoing treatment | मुम्बई में सामने आये कोविड-19 के 809 नये मामले, उपचार से गुजर रहे हैं 4,765 मरीज

मुम्बई में सामने आये कोविड-19 के 809 नये मामले, उपचार से गुजर रहे हैं 4,765 मरीज

मुम्बई, 27 दिसंबर मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 809 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,71,921 हो गयी तथा तीन और रोगियों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 16,373 तक चला गया।

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि वैसे आज के नये मामले रविवार के 922 नये मामलों से कम हैं।

उन्होंने बताया कि दिन में 335 रोगियों को छुट्टी दे दिये जाने के बाद महानगर में इस वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,48,199 हो गयी है जबकि फिलहाल 4,765 रोगी उपचाराधीन हैं।

बीएमसी का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 43,383 नमूनों की जांच की गयी है और अबतक यहां 1,34,92,241 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।

महानगरपालिका ने यह भी बताया कि 20-26 दिसंबर के दौरान संक्रमितों की संख्या दुगना होने का समय 967 दिन है तथा संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशततथा संक्रमण की वृद्धि दर 0.07 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 809 new cases of Kovid-19 surfaced in Mumbai, 4,765 patients are undergoing treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे