जम्मू संभाग में सीमाई क्षेत्र के बाशिंदों के लिए 8,000 बंकर का काम पूरा

By भाषा | Updated: June 6, 2021 16:09 IST2021-06-06T16:09:37+5:302021-06-06T16:09:37+5:30

8,000 bunkers completed for residents of border area in Jammu division | जम्मू संभाग में सीमाई क्षेत्र के बाशिंदों के लिए 8,000 बंकर का काम पूरा

जम्मू संभाग में सीमाई क्षेत्र के बाशिंदों के लिए 8,000 बंकर का काम पूरा

जम्मू, छह जून जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए करीब 8,000 भूमिगत बंकर बनाने का काम पूरा हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बताया।

केंद्र ने जम्मू, कठुआ और सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा और पुंछ तथा राजौरी में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों के लोगों के लिए 14,460 एकल और सामुदायिक बंकर के निर्माण की मंजूरी दी थी। बाद में जोखिम वाली आबादी की सुरक्षा के लिए 4,000 और बंकर बनाने को मंजूरी दी गयी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जम्मू संभाग में अब तक 6964 एकल और 959 सामुदायिक बंकर समेत कुल 7923 बंकर बनाए जा चुके हैं।’’ जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लांगेर ने यहां एक बैठक में बंकर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।

सीमा पर शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल फरवरी में नए समझौते के बाद पिछले तीन महीने से जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघन की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि 9905 और बंकरों के काम प्रगति में हैं और ये निर्माण की विभिन्न अवस्था में हैं। उपायुक्त ने बताया कि सांबा में 1592 बंकर, जम्मू में 1228, कठुआ में 1521, राजौरी में 2656 और पुंछ में 926 बंकर बनाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,000 bunkers completed for residents of border area in Jammu division

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे