अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 25, 2021 14:25 IST2021-05-25T14:25:31+5:302021-05-25T14:25:31+5:30

80 slums burnt due to fire in Ahmedabad, no casualties | अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद, 25 मई अहमदाबाद में मंगलवार सुबह एक झुग्गी-बस्ती इलाके में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगते ही पुलिस ने इलाके में रहने वाले लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था।

अधिकारी ने बताया कि आनंदनगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में सुबह करीब नौ बजे आग लगी, जो तेज हवाएं चलने की वजह से फैल गईं।

दमकल विभाग के प्रमुख जयेश खादिया ने बताया कि आग लगने के बाद करीब चार सिलेंडर वहां फट गए।

उन्होंने कहा, ‘‘ 80 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’

खादिया ने बताया कि दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि झुग्गी-बस्ती में गलियों के तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने में समय लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पाने के बाद, दकमल कर्मियों को आग की चपेट में आई झुग्गियों में भेजा गया और आग को पूरी तरह बुझाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 80 slums burnt due to fire in Ahmedabad, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे