आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ और मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 381 हुई
By भाषा | Updated: April 27, 2020 21:57 IST2020-04-27T21:57:05+5:302020-04-27T21:57:05+5:30
आगरा में सोमवार को कोरोना वायरस के 8 नए केस सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 381 हो गई।

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 381 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा। आगरा में सोमवार सुबह आठ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 381 पहुंच गई। वहीं पृथक-वास केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं होने पर एक बीडीओ को निलंबित भी किया गया है।
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार सोमवार सुबह आठ संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि वहीं मोतीकटरा निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की वजह से मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद उनका सैंपल भेजा गया जिसमें रविवार को उसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की बात आयी है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना से जनपद में मरने वालों की संख्या दस पर पहुंच गयी है। वहीं जिले में 58 लोग उपचार पाकर ठीक हो चुके हैं। उधर पृथक-वासकेंद्रों पर लापरवाही के चलते जिले के नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बीडीओ मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया।
हिन्दुस्तान कॉलेज में बनाए गए पृथक-वास केंद्र पर गड़बड़ी मिली थी, जांच में दोषी पाए जाने पर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशदिये गए। पृथक-वास केंद्र में लोगों को अमानवीय तरीके से खाना-पीना दिया जा रहा था, जिसका वीडियो वॉयरल होने पर प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही थी।
इस वीडियो को आईजी ए सतीश गणेश आगरा ने रीट्वीट करते हुए डीएम आगरा प्रभुनारायण सिंह से कहा था कि किसी अधिकारी को भेजकर जांच करायें। जांच में दोषी पाये जाने पर सेंटर पर इस अमानवीय व्यवहार के लिए बीडीओ मनीष वर्मा को दोषी मानते हुए चार्जशीट जारी की गयी। बीडीओ मनीष शर्मा को निलंबित किये जाने की जानकारी नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने दी।