आरटीडीसी कार्मिकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर

By भाषा | Updated: June 10, 2021 16:19 IST2021-06-10T16:19:44+5:302021-06-10T16:19:44+5:30

8 crore loan sanctioned for payment of outstanding salary of RTDC personnel | आरटीडीसी कार्मिकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर

आरटीडीसी कार्मिकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर

जयपुर, 10 जून राजस्थान सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के कार्मिकों के बकाया वेतन भुगतान एवं अन्य मद के लिए आठ करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज मंजूर कर दिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे आरटीडीसी के कर्मिकों को जनवरी से मई 2021 की अवधि के बकाया वेतन आदि का जल्द ही भुगतान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में पर्यटन कार्मिकों को राहत देने के दृष्टिगत वेतन आदि बकाया के भुगतान के लिए निगम को 8 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, कोरोना महामारी तथा आवागमन पर प्रतिबंधों के कारण आरटीडीसी की पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां संचालित नहीं होने के चलते निगम कार्मिकों के वेतन सहित अन्य भुगतान कई माह से लंबित हैं।

प्रवक्ता के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की विषम आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगम को वेतन सहित अन्य बकाया भुगतान के लिए यह ऋण राशि देने का निर्णय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8 crore loan sanctioned for payment of outstanding salary of RTDC personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे