कोलकाता चार जून पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 7,913 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,11,448 हो गयी। वहीं 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,034 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक 16,557 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,42,391 हो गयी।
इसके अनुसार राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 95.11 प्रतिशत हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,023 है। उत्तर 24 परगना जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 1686 नए मामले सामने आए, इसके बाद राजधानी कोलकाता में 899 मामले सामने आये। उत्तर 24 परगना में ही सर्वाधिक 25 मरीजों की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।