आईआईटी मद्रास में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 15, 2020 14:35 IST2020-12-15T14:35:42+5:302020-12-15T14:35:42+5:30

79 more people infected with corona virus in IIT Madras | आईआईटी मद्रास में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

आईआईटी मद्रास में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

चेन्नई, 15 दिसंबर आईआईटी मद्रास के परिसर में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे संस्थान में संक्रमितों की संख्या 183 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने बताया कि आईआईटी मद्रास से एक दिसंबर से अब तक एकत्र किए गए 978 नमूनों में से कुल 183 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 25 नमूनों की जांच के नतीजे आना बाकी हैं।

सोमवार को संस्थान के 104 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

राधाकृष्णन ने कहा कि सोमवार को जांच के लिए कर्मचारियों और छात्रों के 539 नमूने लिए गए थे और इनमें से 79 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वालों में ज्यादातर छात्र हैं और अन्य कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी हैं।

सभी का इलाज यहां स्थित सरकारी अस्पताल ‘किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च’ में किया जा रहा है।

क्षेत्र में वायरस के और अधिक प्रसार की आशंका पर अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि आईआईटी, संक्रमण प्रभावित एक स्थानीय क्षेत्र (लोकलाइज्ड क्लस्टर) है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 79 more people infected with corona virus in IIT Madras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे