बंगाल में अंतिम चरण में 78.32 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया : सीईओ
By भाषा | Updated: May 1, 2021 00:34 IST2021-05-01T00:34:55+5:302021-05-01T00:34:55+5:30

बंगाल में अंतिम चरण में 78.32 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया : सीईओ
कोलकाता, 30 अप्रैल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 78.32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में अंतिम चरण में 35 सीटों के लिये हुए मतदान में 78.32 प्रतिशत वोट पड़े।
उन्होंने बताया कि बीरभूम जिले में सबसे अधिक 84.04 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान कोलकाता में हुआ और यहां 59.46 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाला किया।
उन्होंने बताया कि मतों की गिनती दो मई को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।