ओडिशा में कोविड-19 के 7,729 नए मामले, 39 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:11 IST2021-06-04T14:11:40+5:302021-06-04T14:11:40+5:30

7,729 new cases of Kovid-19 in Odisha, 39 more patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 7,729 नए मामले, 39 और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 7,729 नए मामले, 39 और मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, चार जून ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 7,729 नए मामले आये और संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल 7,98,699 मामले हैं और मृतक संख्या 2,912 है।

पिछले 24 घंटे में 10,343 लोग संक्रमण से मुक्तहु ए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 7,13,055 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 82,679 मरीज उपचाराधीन हैं।

नए मामलों में 4,331 की पुष्टि पृथक-वास केंद्रों से जबकि 3,398 की पुष्टि स्थानीय मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान के दौरान हुई।

खुर्दा जिला में सबसे अधिक 1,062 नए मामले, इसके बाद कटक में 720 और अंगुल में 449 मामले आये हैं।

खुर्दा जिला में संक्रमण से सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है, शेष मामले अन्य जिलों से हैं। भुवनेश्वर इसी जिले में पड़ता है।

बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने 68,604 नमूनों की जांच की थी। ओडिश में संक्रमण दर वर्तमान में 11.26 प्रतिशत है।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में डॉक्टरों एवं उनके परिवार के सदस्यों के के उपचार के लिए तय पांच प्रतिशत जनरल और आईसीयू बेड अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

विभाग ने अस्पतालों को आईपीडी और ओपीडी सुविधाओं का लाभ उठाते समय कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण वाले सभी मरीजों की रैपिड एंटीजन जांच के माध्यम से जांच करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,729 new cases of Kovid-19 in Odisha, 39 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे