केरल में कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए, 161 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: June 14, 2021 19:34 IST2021-06-14T19:34:11+5:302021-06-14T19:34:11+5:30

7,719 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 161 deaths occurred | केरल में कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए, 161 मौतें हुईं

केरल में कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए, 161 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, 14 जून केरल में सोमवार को कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए और 161 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,05,933 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,342 तक पहुंच गई। राज्य सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 68,573 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 11.26 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 2,12,89,498 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,817 है। संक्रमण से 16,743 और लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,10,368 हो गई है।

केरल में आज सबसे अधिक 1,170 मामले तिरुवनंतपुरम में आए, इसके बाद एर्नाकुलम में 977 और कोल्लम में 791 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,719 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 161 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे