पश्चिम ब‍ंगाल में कोरोना संक्रमण के 752 और असम में 499 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: September 12, 2021 00:35 IST2021-09-12T00:35:46+5:302021-09-12T00:35:46+5:30

752 new cases of corona infection were reported in West Bengal and 499 in Assam | पश्चिम ब‍ंगाल में कोरोना संक्रमण के 752 और असम में 499 नए मामले सामने आए

पश्चिम ब‍ंगाल में कोरोना संक्रमण के 752 और असम में 499 नए मामले सामने आए

कोलकाता/गुवाहाटी, 11 सितंबर पश्चिम बंगाल में शनिवार को 752 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,56,157 हो गई। इसके अलावा 14 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 18,567 पर पहुंच गई है। मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

वहीं, असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 499 नए मामले सामने आए और आठ रोगियों की मौत हुई।

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में चार-चार जबकि जलपाईगुड़ी में तीन रोगियों की मौत हुई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,203 है। 15,29,387 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 754 लोग ठीक हुए। ठीक होने की दर 98.28 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 1.73 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 42,824 टीके लगाए गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कोविड-19 से आठ रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5740 हो गई। संक्रमण के 499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 5,94,846 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,566 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 752 new cases of corona infection were reported in West Bengal and 499 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे