पुडुचेरी, 13 नवंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक उच्च अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 608 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,252 हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 70 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पुडुचेरी में अब 1,073 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 34,571 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।