आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले, एक और मरीज की मौत

By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:44 IST2021-12-20T20:44:01+5:302021-12-20T20:44:01+5:30

75 new cases of corona virus infection in andhra pradesh one more patient died | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले, एक और मरीज की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले, एक और मरीज की मौत

अमरावती, 20 दिसंबर आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, जो कि गत 10 महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,75,879 हो गए।

पिछले 24 घंटे में महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14,480 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि वर्तमान में कोविड के 1,517 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 20,59,882 लोग ठीक हो चुके हैं।

जन स्वास्थ्य निदेशक जी. हेमवती ने पीटीआई-भाषा से कहा कि घर-घर जाकर बुखार की जांच करने का सर्वेक्षण आज से शुरू हुआ ताकि लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा सके। अधिकारी ने कहा कि इस सर्वेक्षण में लगभग 40 हजार आशा कर्मी और दो लाख से अधिक स्वयंसेवी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 75 new cases of corona virus infection in andhra pradesh one more patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे