ओडिशा में कोविड-19 के 749 नए मामले, 16 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 16, 2020 14:07 IST2020-11-16T14:07:13+5:302020-11-16T14:07:13+5:30

749 new cases of Kovid-19 in Odisha, 16 dead | ओडिशा में कोविड-19 के 749 नए मामले, 16 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 749 नए मामले, 16 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 749 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 3,09,408 हो गई। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,543 हो गई।

नए 749 मामलों में से 437 पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी अन्य की जानकारी संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिली।

खुर्दा में सबसे ज्यादा 88 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद मयूरभंज में 78 और सुंदरगढ़ में 55 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट करके बताया है कि संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हुई।

ओडिशा में अब 9,950 संक्रमितों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 2,97,862 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 5.84 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 749 new cases of Kovid-19 in Odisha, 16 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे