कोविड-19 के मेघालय में 742 और गोवा में 645 नए मामले
By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:22 IST2021-05-30T20:22:47+5:302021-05-30T20:22:47+5:30

कोविड-19 के मेघालय में 742 और गोवा में 645 नए मामले
शिलांग/पणजी, 30 मई कोविड-19 के मेघालय और गोवा में क्रमशः 742 और 645 नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली है।
मेघालय के स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि राज्य में 974 मरीज पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जो कि नए मामलों से ज्यादा है। वहीं, इस दौरान 13 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।
उन्होंने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स जिले में 10, री भोम, वेस्ट जयंतिया हिल्स और वेस्ट गारो जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।
वार ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 35,190 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 27,130 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गोवा में रविवार को कोविड-19 के 645 नए मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,55,064 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 1,663 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,429 हो गई। गोवा में 14,010 मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमण की वजह से यहां अब तक 2,625 लोगों की जान जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।