चंडीगढ़, छह फरवरी हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से 71 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि हरियाणा में अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 2,68,364 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3027 है।
नए मरीजों में गुरुग्राम के 15 और फरीदाबाद के 12 मामले शामिल हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 908 है जबकि 2,68,364 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।