गोवा में 700 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा कोविड-19 का टीका

By भाषा | Updated: January 15, 2021 15:13 IST2021-01-15T15:13:20+5:302021-01-15T15:13:20+5:30

700 health workers in Goa to get Kovid-19 vaccine on January 16 | गोवा में 700 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा कोविड-19 का टीका

गोवा में 700 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा कोविड-19 का टीका

पणजी, 15 जनवरी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन 16 जनवरी को करीब 700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरूआत में सात केंद्रों पर होगा, जिनमें दो निजी केंद्र भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात केंद्रों में से प्रत्येक पर कम से कम 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

वहीं, गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के डीन डॉ शिवानंद बांडेकर ने बताया कि प्रथम चरण में जीएमसीएच से संबद्ध करीब 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 700 health workers in Goa to get Kovid-19 vaccine on January 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे