पुडुचेरी में 70 प्रतिशत आबादी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है : मुख्यमंत्री रंगास्वामी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 15:30 IST2021-11-01T15:30:02+5:302021-11-01T15:30:02+5:30

70 percent population in Puducherry has been given a dose of anti-Covid-19 vaccines: CM Rangaswamy | पुडुचेरी में 70 प्रतिशत आबादी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है : मुख्यमंत्री रंगास्वामी

पुडुचेरी में 70 प्रतिशत आबादी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है : मुख्यमंत्री रंगास्वामी

पुडुचेरी, एक नवंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

पुडुचेरी के 67वें विलय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद रंगास्वामी ने लोगों से टीके लगवाने और खुद को वैश्विक महामारी से बचाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोविड-19 के मामले कम होने के बावजूद भी लोग सतर्क रहें, खासकर आगामी त्योहारों के मद्देनजर। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पुडुचेरी विकास योजनाओं को लागू करने और लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने में छोटे राज्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने किसी परिजन को खोने वाले प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष से 50 हजार रुपये दिए हैं।

इस अवसर पर, उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने पुडुचेरी की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले नायकों को याद किया।

पुडुचेरी और तीन अन्य क्षेत्र, जो पहले फ्रांसीसी शासन के अधीन थे, एक नवंबर 1954 को भारत का हिस्सा बने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 percent population in Puducherry has been given a dose of anti-Covid-19 vaccines: CM Rangaswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे