ठळक मुद्दे20 जुलाई 2010 को गुजरात हाईकोर्ट के बाहर आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरटीआई कार्यकर्ता अमित के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
गुजरात के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में गुरुवार को सीबीआई कोर्ट ने पूर्व बीजेपी सांसद दीनू सोलंकी सहित 7 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 20 जुलाई 2010 को गुजरात हाईकोर्ट के बाहर आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उस समय अमित जेठवा गिर वन क्षेत्र में अवैध माइनिंग के खिलाफ आरटीआई लगा रहे थे। इसके बाद ही उनकी हत्या हो गई थी। जांच में गुजरात पुलिस का कहना था कि जेठवा हत्याकांड में दीनू सोलंकी का कोई हाथ नहीं है। लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता अमित के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।