महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:17 IST2021-12-10T21:17:14+5:302021-12-10T21:17:14+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत
मुंबई, 10 दिसंबर महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए, जिनमें ओमीक्रोन के सात मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 17 हो गई है।
राज्य में बृहस्पतिवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हुई।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है। 64,90,936 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।