महाराष्ट्र में 6.89 लाख की कीमत का गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त

By भाषा | Updated: December 6, 2020 18:02 IST2020-12-06T18:02:56+5:302020-12-06T18:02:56+5:30

6.89 lakh worth of gutka and tobacco products seized in Maharashtra | महाराष्ट्र में 6.89 लाख की कीमत का गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त

महाराष्ट्र में 6.89 लाख की कीमत का गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त

ठाणे, छह दिसंबर खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक परिसर में छापेमारी कर 6.89 लाख रुपये के मूल्य का गुटखा तथा अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एफडीए के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर यहां कसारवडावली इलाके में सुनील कुमार गुप्ता (31) नामक व्यक्ति के कमरे की तलाशी ली।

एफडीए के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त किये गए प्रतिबंधित सामान में गुटखे की कई किस्में, पान मसाला तथा अन्य तंबाकू उत्पाद शामिल हैं, जिनकी कीमत 6,89,526 रुपये है।

उन्होंने कहा गुप्ता कुछ दुकानदारों तथा अन्य विक्रेताओं को इस सामान की आपूर्ति करता था।

महाराष्ट्र में 2012 से गुटखे तथा तंबाकू की बिक्री तथा सेवन पर प्रतिबंध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.89 lakh worth of gutka and tobacco products seized in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे