तेलंगाना में कोविड-19 के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:15 IST2021-03-31T15:15:28+5:302021-03-31T15:15:28+5:30

684 new cases of Kovid-19 in Telangana, three patients lost their lives | तेलंगाना में कोविड-19 के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

तेलंगाना में कोविड-19 के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

हैदराबाद, 31 मार्च तेलंगाना में इस साल के कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 684 नये मामले मंगलवार को सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3.07 लाख हो गयी।

राज्य सरकार के बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक राज्य में 1,697 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बुलेटिन में 30 मार्च रात आठ बजे तक का ब्योरा है।

बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 184 नये मरीज, मेडचल मल्काजगिरि जिले में 61 नये मरीज तथा निजामाबाद जिले में 48 नये मरीज सामने आये।

आगे बुलेटिन में कहा गया है कि 30 मार्च को 394 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 3,01,227 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 4,965 रोगियों का उपचार चल रहा है।

राज्य में 30 मार्च को 56,122 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1.01 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 97.83 फीसदी और मृत्यु दर 0.55 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 684 new cases of Kovid-19 in Telangana, three patients lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे