आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 नए मामले
By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:53 IST2021-02-18T18:53:49+5:302021-02-18T18:53:49+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 नए मामले
अमरावती, 18 फरवरी आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और एक मरीज की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे खत्म हुए बीते 24 घंटे में 54 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक प्रदेश में 8,89,077 मामलों की पुष्टि हुई है।
उसमें बताया गया है कि संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 619 रह गई है जबकि 8,81,292 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 7,166 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।