अमरावती (आंध्र प्रदेश), छह दिसंबर आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 667 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.71 लाख हो गयी है। एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 914 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । इसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में बढकर 8,59,029 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इस अवधि में नौ और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ कर 7,033 हो गई है ।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 5,910 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।