अंडमान में कोविड-19 के 66 नए मामले

By भाषा | Updated: May 4, 2021 10:38 IST2021-05-04T10:38:35+5:302021-05-04T10:38:35+5:30

66 new cases of Kovid-19 in Andaman | अंडमान में कोविड-19 के 66 नए मामले

अंडमान में कोविड-19 के 66 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, चार मई अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 66 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,150 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में से सात ने पूर्व में यात्रा की थी और 59 लोगों की पहचान संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान की गई।

संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 70 हो गई।

इस अवधि के दौरान 52 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,850 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश में अभी 230 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्थानीय प्रशासन ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है और उसने संक्रमितों की पहचान करने, जांच करने और उनका इलाज करना का तरीका अपनाया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यहां आने वाले लोगों को रैपिड एंटीजन जांच कराना अनिवार्य है।’’

केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र कोरोना वायरस की दूसरी लहर का दंश झेल रहा है क्योंकि कई लोगों ने मौजूदा हालात के चलते अपनी बुकिंग रद्द करानी शुरू कर दी है।

अंडमान और निकोबार में अभी कुल 1,10,535 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 66 new cases of Kovid-19 in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे