अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 66 नये मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

By भाषा | Updated: September 8, 2021 12:46 IST2021-09-08T12:46:12+5:302021-09-08T12:46:12+5:30

66 new cases of infection in Arunachal Pradesh, 88 people became infection free | अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 66 नये मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 66 नये मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

ईटानगर, आठ सितंबर अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आये जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,474 हो गयी है। प्रदेश में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुये है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रदेश के निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि प्रदेश में 88 लोगों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 52,595 पर पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी संक्रमण दर 1.99 फीसदी है ।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 268 हो गयी है। प्रदेश में 611 उपचाराधीन मरीज हैं।

प्रदेश टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में कुल 10,09,669 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 66 new cases of infection in Arunachal Pradesh, 88 people became infection free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे