ठाणे के 65 प्रतिशत अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का अभावः नगर निगम

By भाषा | Updated: February 13, 2021 10:48 IST2021-02-13T10:48:37+5:302021-02-13T10:48:37+5:30

65 percent hospitals in Thane lack fire safety measures: Municipal Corporation | ठाणे के 65 प्रतिशत अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का अभावः नगर निगम

ठाणे के 65 प्रतिशत अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का अभावः नगर निगम

ठाणे, 13 फरवरी महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि बार-बार ताकीद के बावजूद शहर के 65.20 प्रतिशत निजी अस्पतालों ने अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में नगर निकाय ने कहा कि शहर में 347 निजी अस्पताल हैं। टीएमसी ने इन अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा संबंधी आकलन किया था।

उसने कहा कि उनमें से 28 बंद पाए गए। शेष 319 अस्पतालों में से 111 अस्पतालों ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन किया है और उन्होंने अपने प्रमाण पत्र भी जमा कराए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेष 208 अस्पतालों ने आग से सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया है और न ही प्रमाण पत्र जमा कराया है। यह कुल अस्पतालों का 65.20 प्रतिशत है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर निकाय ने इन 208 अस्पतालों को नियमों का पालन करने के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया है। इस अवधि में नियमों का पालन करने में विफल रहने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65 percent hospitals in Thane lack fire safety measures: Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे