केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6409 नये मामले आये, 384 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:15 IST2021-11-09T20:15:01+5:302021-11-09T20:15:01+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6409 नये मामले आये, 384 लोगों की मौत
तिरूवनंतपुरम, नौ नवंबर केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6409 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 50,27,318 हो गयी है । राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 384 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 34,362 पर पहुंच गयी है ।
इसमें कहा गया है कि सोमवार से अब तक संक्रमण से 6319 लोग मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 49,21,312 पर पहुंच गयी है ।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 71,020 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।