जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 16, 2021 21:21 IST2021-06-16T21:21:08+5:302021-06-16T21:21:08+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
श्रीनगर, 16 जून जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस के 635 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,361 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 12 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,217 हो गई। जम्मू संभाग में 193 और कश्मीर संभाग में 442 नये मरीजों का पता चला है।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 129नये मामले सामने आए जबकि बडगाम जिले में 76 और लोग संक्रमण की चपेट में आये। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 11,381 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,93,763 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के रोगियों की कुल संख्या 21 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।