लाइव न्यूज़ :

ओडिशा में कोविड-19 के 6,215 नए मामले, आठ और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:30 IST

Open in App

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 6,215 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,94,694 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक ओडिशा में महामारी से 1,973 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 3,604 मरीज पृथकवास केंद्रों में आए हैं जबकि 2,611 लोगों के संक्रमित होने का पता संक्रमित के संपर्क की जांच करने के दौरान चला।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के सभी 30 जिलों में कोविड-19 के मामले आए है।

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिला जिसमें राज्य की राजधानी भुवनेश्वर स्थित है उसमें सबसे अधिक 950 नए मामले आए। इसके अलावा सुंदरगढ़ में 684, कालाहांडी में 682, नवपाड़ा में 446, कटक में 383, पुरी में 306, बारगढ़ में 268, संबलपुर में 263,झारसुगुडा में 261, नबरंगपुर में 257 और बोलंगीर में 211 नए मामले आए।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि आठ कोविड-19 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में 39,117 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि गत 24 घंटे में 2,165 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 3,53,551 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 41,538 नमूनों की जांच की गई जिनमें संक्रमण की दर 4.03 प्रतिशत रही।

अधिकारी ने बताया कि सभी शहरों में सप्ताहांत में लागू लॉकडाउन की वजह से सरकार इस अवधि में टीकाकरण का काम नहीं करेगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पीके महापात्रा ने सभी जिलाों के अधिकारियों को पत्र लिखकर शनिवार और रविवार टीकाकरण केंद्र को विषाणु मुक्त कराने को कहा है।

इस बीच, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सरकार से सभी को मुफ्त में टीका देने की व्यवस्था करने की मांग की है।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार उचित समय पर इस संबंध में फैसला लेगी।

वहीं, सूत्रों ने बताया कि सरकार 1,600 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के रूप में सभी को मुफ्त टीका मुहैया कराने के लिए वहन कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटYashasvi Jaiswal Record: वनडे क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जानें

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई