ठाणे के वृद्धाश्रम में 62 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: November 28, 2021 18:09 IST2021-11-28T18:09:29+5:302021-11-28T18:09:29+5:30

62 elderly people found infected with corona virus in Thane old age home | ठाणे के वृद्धाश्रम में 62 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

ठाणे के वृद्धाश्रम में 62 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

ठाणे (महाराष्ट्र), 28 नवंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक वृद्धाश्रम में रह रहे 62 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन सभी को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष रेंगे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भिवंडी तालुका के खड़ावली में स्थित ‘मातोश्री’ वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद 109 लोगों की चिकित्सकों की टीम मे जांच की थी।

उन्होंने बताया कि उनमें से 61 लोगों की जांच के नतीजे पॉजिटिव आए। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग के संक्रमित होन की शुक्रवार को पुष्टि हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के सभी 62 बुजुर्गों को इलाज के लिए ठाणे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इन बुजुर्गों के पांच रिश्तेदार भी कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन इन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 62 elderly people found infected with corona virus in Thane old age home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे