दिल्ली में 61 साल के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:03 IST2021-07-02T16:03:52+5:302021-07-02T16:03:52+5:30

दिल्ली में 61 साल के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
नयी दिल्ली, दो जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में झगड़े के बाद 61 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन इस संदिग्ध हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले में जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार जाहिद अली एवं उसकी 53 साल की पत्नी नाजनीन के बीच बृहस्पतिवार को तेज बहस हो गयी , जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर कथित रूप से किसी वस्तु से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि इसके बाद जाहिद अली ने अपने पुराने कुर्ता को छत के पंखे से बांधकर खुद भी फांसी लगा ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।