प्रमोशन के बाद PNB के लगभग 6000 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अब अधिकारियों के सामने ये है संकट

By स्वाति सिंह | Updated: July 28, 2020 21:58 IST2020-07-28T21:06:50+5:302020-07-28T21:58:51+5:30

पीएनबी ने कहा कि लगभग 6,000 अधिकारियों से मिले विकल्पों के आधार पर ही कार्यालयों का आवंटन जारी किए गए हैं। इसमें 3,611 अधिकारियों के प्रोमोशन और ट्रांसफर पर किया गया है। ANI समाचार एजेंसी के मुताबिक लगभग 6,000 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।  

6,000 officers transferred by PNB, many want to surrender promotion during COVID-19 crisis | प्रमोशन के बाद PNB के लगभग 6000 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अब अधिकारियों के सामने ये है संकट

PNB के लगभग 6,000 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

Highlightsपंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लगभग 6,000 अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। ये तबादले अधिकारियों के अलग-अलग पैमानों पर प्रोमोशन के बाद किए गए हैं

नई दिल्ली: देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लगभग 6,000 अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया था । इनमें से कुछ का तबादला दो हजार किलोमीटर से अधिक दूरी की ब्रांच (मौजूदा शाखा से) में किया था।  बता दें कि ये तबादले अधिकारियों के अलग-अलग पैमानों पर प्रमोशन के बाद किए गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोरोनो वायरस द्वारा बनाई गई स्थिति के कारण विकल्प प्राप्त करते हैं तो वे पदोन्नति से इनकार करने के लिए तैयार हैं।

वहीं, पीएनबी ने कहा कि लगभग 6,000 अधिकारियों से मिले विकल्पों के आधार पर ही कार्यालयों का आवंटन जारी किए गए हैं। इसमें 3,611 अधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर पर किया गया है। समाचार एजेंसी ‘ANI’ की रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रांसफर विभिन्न स्केल्स पर तैनात अफसरों के प्रमोशन के बाद किए गए थे, पर अफसरों ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वे प्रमोशन लेने से इन्कार कर देते। बता दें कि दिल्ली से अगरतला, जयपुर से चेन्नई, दिल्ली से कोयंबटूर, राजकोट से कोझीकोड तक ट्रांसफर किए गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ट्रांसफर ऑर्डर्स पिछले हफ्ते ही आए हैं जिसके बाद से सहायक प्रबंधक, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक स्तरों पर स्थानांतरित किए गए अधिकारी अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यकारी निदेशक आरके यदुवंशी ने के पिछले महीने कहा था कि COVID-19 महामारी ने परिवारों में डर पैदा करने की अभूतपूर्व स्थिति पैदा कर दी है और "कमाने वाले सदस्य को अज्ञात स्थान पर ले जाना बहुत खतरनाक हो सकता है" 
 

Web Title: 6,000 officers transferred by PNB, many want to surrender promotion during COVID-19 crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे