अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 3126 पहुंची

By भाषा | Updated: August 22, 2020 13:08 IST2020-08-22T12:53:09+5:302020-08-22T13:08:45+5:30

पश्चिम सियांग एवं तवांग से तीन-तीन मामले, पापुम्पारे, निचले सियांग और पक्के केसांग जिलों से दो-दो नये मामले सामने आये हैं। जाम्पा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा बलों के 14 जवान संक्रमित हुये हैं।

60 new cases of Kovid-19 reported in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 3126 पहुंची

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअरूणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों के 14 जवानों समेत 60 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है।प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,126 पर पहुंच गया है।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों के 14 जवानों समेत 60 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,126 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि नये मामलों में से 14 राजधानी परिसर क्षेत्र से हैं जबकि छांगलांग से 11, पश्चिम कामेंग से दस, पूर्वी सिंयाग से पांच और पूर्वी कामेंग तथा नामसाइ से चार-चार मामले सामने आये हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पश्चिम सियांग एवं तवांग से तीन-तीन मामले, पापुम्पारे, निचले सियांग और पक्के केसांग जिलों से दो-दो नये मामले सामने आये हैं। जाम्पा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा बलों के 14 जवान संक्रमित हुये हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें से पूर्वी सियांग से पांच तथा पूर्वी कामेंग, पश्चिम कामेंग और तवांग जिलों से तीन-तीन जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को को छोड़कर किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अस्पतालों से 32 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी गयी जिसके बाद प्रदेश में इससे उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 2,125 हो गयी है। उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में 996 मरीजों का उपचार चल रहा है और प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त के बाद से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,655 मामले सामने आये हैं जिनमें से 647 सुरक्षा बल के जवान हैं।

Web Title: 60 new cases of Kovid-19 reported in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे