लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर सोमवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे48 काशी मोदी भाषण

भारत में जब औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं: मोदी

वाराणसी(उप्र), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है।

दि31 सीबीएसई लीड प्रश्नपत्र

विवाद के बाद सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा के कुछ प्रश्नों को हटाया, पूरे अंक दिए जाएंगे

नयी दिल्ली, सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के एक गद्यांश और उससे जुड़े प्रश्नों को हटा दिया तथा छात्रों को इसके लिए पूरे अंक देने का फैसला किया। कथित तौर पर ‘‘लैंगिक रूढ़िवादिता’’ को बढ़ावा देने और ‘‘प्रतिगामी धारणाओं’’ का समर्थन करने वाले प्रश्नों को लेकर विवाद के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया है।

वि18 मिस यूनिवर्स दूसरी लीड भारत

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता

ईलात (यरुशलम), अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को 79 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। किसी भी भारतीय को 21 साल बाद यह खिताब मिला है।

दि33 दिल्ली प्रदूषण राय

ट्रकों के प्रवेश, निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता की स्थिति के और खराब होने की संभावना के मद्देनजर सीएनजी चालित वाहनों, ई-ट्रक और आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।

दि28 ईडी अतीक कुर्क

ईडी ने अतीक अहमद की 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के ‘गैंगस्टर’ और पूर्व सांसद अतीक अहमद की आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ चल रही धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।

संसद13नायडू रास

नायडू ने निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा : मामले को और मत उलझाइये

नयी दिल्ली, राज्ससभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों से सोमवार को ‘‘मामले को और न उलझाने’’ की अपील करते हुए कहा कि वह (विपक्षी सदस्य) उस कार्रवाई का बचाव कर रहे हैं जो बचाव करने योग्य नहीं है।

अर्थ10 बैंक बैड लोन

बैंकों को 13 कंपनियों के बैड लोन की वजह से 2.85 लाख करोड़ रु का नुकसान, दो दिन की हड़ताल का आह्वान

हैदराबाद, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 13 कंपनियों के ऋण बकाया के कारण लगभग 2.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि बैंक यस बैंक और आईएल एंड एफएस जैसे संकटग्रस्त संस्थानों को उबारने का काम करते रहे हैं। बैंकों के संघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सोमवार को यह आरोप लगाया।

वि19 चीन लीड वायरस

चीन में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप के ‘उप वंश एवाई.4’ के मामले आए सामने

बीजिंग, चीन के झेजियांग प्रांत में हाल ही में कोविड-19 के 138 मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप के ‘उप वंश एवाई.4’ से संक्रमित हैं। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत के लाखों लोगों के बाहर यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

वि23 वायरस ओमीक्रोन पाक

पाकिस्तान में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पहले मामले की पुष्टि हुई है। इस नए स्वरूप से कराची की एक महिला संक्रमित पाई गई है जिसका टीकाकरण नहीं हुआ है।

वि22 इज़राइल अबू धाबी शहज़ादा

यूएई में इज़राइली प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के वली अहद से मुलाकात की

यरुशलम, इज़राइल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) के साथ आधिकारिक रिश्ते स्थापित होने के बाद देश की पहली सरकारी यात्रा के दौरान अबू धाबी के शाहज़ादा से सोमवार को मुलाकात की।

खेल12 खेल भारोत्तोलन ताशकंद

अजय सिंह ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता

ताशकंद, अजय सिंह ने यहां पुरुष 81 किग्रा वर्ग का खिताब जीतकर राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। रविवार रात अजय सिंह ने कुल 322 किग्रा वजन उठाया और इस दौरान स्नैच में 147 किग्रा के प्रयास के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश