कोविड केन्द्र के निकट सड़क पर तेज संगीत बजाकर नृत्य करने के मामले में 6 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 31, 2020 17:35 IST2020-05-31T17:35:39+5:302020-05-31T17:35:39+5:30

आरोपी उपनगर अंधेरी के निवासी हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कारों से घूमते हुए पाये गये थे।

6 arrested for dancing and playing music on the road near Kovid center | कोविड केन्द्र के निकट सड़क पर तेज संगीत बजाकर नृत्य करने के मामले में 6 गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsएक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई: यहां उपनगरीय विले पार्ले में कोविड केन्द्र के निकट सड़क पर दो कारों में तेज संगीत बजाकर नृत्य करने के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है।

आरोपी उपनगर अंधेरी के निवासी हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कारों से घूमते हुए पाये गये थे।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।  

बता दें कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यों के लिए मूवमेंट पर पाबंदी जारी रहेगी। दरअसल, लॉकडाउन 5 को लेकर हर राज्य सरकार अपने स्तर पर गाइडलाइंस बना रही है। इसके अलावा, राज्य की सरकारें लॉकडाउन के लिए समय-सीमा की घोषणा भी कर रही है।  

राज्य में  8 जून से, सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10% तक की उपस्थिति  के साथ काम कर सकते हैं, शेष व्यक्ति घर से काम करते रहें।जिला के अंदर बस सेवाओं की अनुमति दी जाएगी, जबकि जिला के बाहर  बस सेवाओं की अनुमति नहीं होगी। 

5 जून से, सभी बाजार और अन्य दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विषम-सम के अधार पर  खुलेंगे। हालांकि, अभी मार्केट कांप्लेक्स व मॉल को अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा, दुकानें सम-विषम के नियम मुताबिक खुलेंगे। 

Web Title: 6 arrested for dancing and playing music on the road near Kovid center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे