हैदराबाद, 20 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 592 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.81 लाख से अधिक हो गई। राज्य में कोविड-19 से तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,513 तक पहुंच गई है।
रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे अधिक 119 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 57 और मेडचाल मल्काजगिरि में 70 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बुलेटिन में 19 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं।
इसके मुताबिक तेलंगाना में इस समय 6,888 रोगियों का इलाज चल रहा है। शनिवार को 41,970 नमूनों की जांच की गई।
बुलेटिन के अनुसार कुल मिलाकर राज्य में अब तक 64.43 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।