दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत, 591 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 12910

By सुमित राय | Updated: May 23, 2020 15:14 IST2020-05-23T15:14:16+5:302020-05-23T15:14:16+5:30

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 12910 हो गई है।

591 new coronavirus cases in Delhi in 24 hours, no death reported | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत, 591 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 12910

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12910 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं।राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है।राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और यहां संक्रमितों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच गई है, हालांकि एक राहत भरी खबर है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई और कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है, इसमें 6,412 सक्रिय मामले शामिल हैं।"

देशभर में 1.25 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 1 लाख 25 हजार 101 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3720 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं और 51783 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 69597 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 44 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 44582 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 1517 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 12583 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 591 new coronavirus cases in Delhi in 24 hours, no death reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे