उत्तराखंड आपदा के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग लापता

By भाषा | Updated: February 15, 2021 00:30 IST2021-02-15T00:30:26+5:302021-02-15T00:30:26+5:30

59 people of Uttar Pradesh missing since Uttarakhand disaster | उत्तराखंड आपदा के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग लापता

उत्तराखंड आपदा के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग लापता

लखनऊ, 14 फरवरी उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में सात फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग अब भी लापता हैं। प्रदेश के नौ लोगों की इस आपदा के कारण मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के चलते 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग अभी भी लापता हैं और राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है।’’

बयान के मुताबिक, लापता 59 लोगों में से 30 लखीमपुर खीरी के हैं। इसके बाद सहारनपुर के 10, श्रावस्ती के पांच, रायबरेली के दो और सोनभद्र, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मथुरा, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया,चंदौली, बुलदंशहर, आजमगढ़ और अमरोहा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 59 people of Uttar Pradesh missing since Uttarakhand disaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे