नयी दिल्ली, पांच अगस्त केंद्र के तीन कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी कांड सहित विभिन्न मुद्दों के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और राम्या हरिदास समेत 589 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में कांग्रेस के चार विधायक- राजस्थान के गणेश घोगरा, केरल के शफी परम्बिल, मध्य प्रदेश के विपिन वानखेड़े और भिलाई, छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव शामिल हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, तीन "काले" कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ "संसद घेराव" का आयोजन किया था।
उन्होंने भाजपा पर चर्चा से भागने और संसद में विधेयक पारित करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जंतर-मंतर रोड से मार्च करना शुरू किया और उन्हें 6, रायसीना रोड के पास हिरासत में ले लिया गया, लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।
आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, "उन्होंने (पुलिस ने) हमें बताया कि आयोजक को कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है।"
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, "भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान आज 28 महिलाओं, दो सांसदों और चार विधायकों सहित कुल 589 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। आयोजक, आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को विरोध मार्च निकालने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।