ओडिशा में कोविड-19 के 580 नए मामले आए; 66 लाख से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण

By भाषा | Updated: September 16, 2021 16:37 IST2021-09-16T16:37:12+5:302021-09-16T16:37:12+5:30

580 new cases of COVID-19 reported in Odisha; Complete vaccination of more than 66 lakh people | ओडिशा में कोविड-19 के 580 नए मामले आए; 66 लाख से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण

ओडिशा में कोविड-19 के 580 नए मामले आए; 66 लाख से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण

भुवनेश्वर, 16 सितंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को 77 बच्चे समेत 580 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 10,18,298 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों और किशोरों में संक्रमण की दर 13.2 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,118 हो गई।

खुर्दा जिला में सबसे अधिक 261 नए मामले आए।

ओडिशा में वर्तमान में 5,963 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि बुधवार को 561 मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में अब तक कुल 10,04,164 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं।

ओडिशा की संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही।

बुधवार को 60,722 सहित अब तक 1.90 करोड़ से अधिक नमूनों की जाचं की जा चुकी है।

तटीय राज्य में अब तक 66,77,109 लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 580 new cases of COVID-19 reported in Odisha; Complete vaccination of more than 66 lakh people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे