फिरोजाबाद में डेंगू, वायरल बुखार से अब तक 58 लोगों की मौत, अस्पताल में 100 नये मरीज भर्ती

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:40 IST2021-09-11T22:40:17+5:302021-09-11T22:40:17+5:30

58 people have died due to dengue, viral fever in Firozabad, 100 new patients admitted in the hospital | फिरोजाबाद में डेंगू, वायरल बुखार से अब तक 58 लोगों की मौत, अस्पताल में 100 नये मरीज भर्ती

फिरोजाबाद में डेंगू, वायरल बुखार से अब तक 58 लोगों की मौत, अस्पताल में 100 नये मरीज भर्ती

फिरोजाबाद (उप्र), 11 सितंबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में संदिग्ध बुखार से एक और व्यक्ति की मौत होने से अब तक वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है, वहीं अस्पतालों में नये मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में संदिग्ध बुखार से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति की मौत डेंगू से हुई है या वायरल बुखार से। इससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि शनिवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 100 नये मरीजों को भर्ती किया गया है। अनेजा ने कहा कि कुल 389 मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं जिनका अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से किसी की मौत की सूचना नहीं है। अनेजा ने बताया कि 150 नमूनों की जांच में 50 में डेंगू की पुष्टि हुई है।

इस बीच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने उसायनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों तक अनुपस्थित रहने पर छह महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किया और उन्हें अनुपस्थिति का कारण बताते हुए तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया।

सीएमओ कार्यालय ने यह भी कहा कि जिले में लगातार मलेरिया, डेंगू और वायरल बुखार की जांच की जा रही है और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित मरीजों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। फिरोजाबाद जिला पिछले तीन हफ्तों से डेंगू और घातक वायरल बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है। मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं। अधिकारियों के मुताबिक कुछ मामले पड़ोसी जिलों- मथुरा, आगरा और मैनपुरी में भी सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 58 people have died due to dengue, viral fever in Firozabad, 100 new patients admitted in the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे