केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,772 नए मामले, 25 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2020 18:59 IST2020-11-21T18:59:40+5:302020-11-21T18:59:40+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,772 नए मामले, 25 और रोगियों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 21 नवंबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,55,313 हो गई है। इसके अलावा 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,022 हो गई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि 6,719 और लोगों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,88,437 हो गई है। राज्य में अब भी 66,856 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 3,18,079 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 16,330 अस्पतालों में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।