गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 31, 2021 00:58 IST2021-12-31T00:58:50+5:302021-12-31T00:58:50+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले, दो मरीजों की मौत
अहमदाबाद, 30 दिसंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,31,078 हो गए। हालांकि, इस दौरान राज्य में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
इस दौरान संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 10,118 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के 102 मरीज स्वस्थ हुए और अभी 2,371 मरीज उपचाराधीन हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि 11 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। राज्य में अब तक कुल 8,18,589 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 97 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 44 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
राज्य में बृहस्पतिवार को 2.32 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य में अब तक टीके की 8.92 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।