मिजोरम में कोविड-19 के 572 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 9.47 फीसदी

By भाषा | Updated: October 24, 2021 13:21 IST2021-10-24T13:21:20+5:302021-10-24T13:21:20+5:30

572 new cases of Kovid-19 in Mizoram, daily infection rate 9.47 percent | मिजोरम में कोविड-19 के 572 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 9.47 फीसदी

मिजोरम में कोविड-19 के 572 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 9.47 फीसदी

आइजोल, 24 अक्टूबर मिजोरम में कोविड-19 के 572 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,261 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 9.47 फीसदी है। उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 138 बच्चे शामिल हैं। मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 745 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 407 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे ज्यादा 298 मामले सामने आए थे। राज्य में वर्तमान में 8,943 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 1,07,911 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92 फीसदी और मृत्यु दर 0.34 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 572 new cases of Kovid-19 in Mizoram, daily infection rate 9.47 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे