ओडिशा में संक्रमण के 565 नए मामले, अब तक टीके की तीन करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:55 IST2021-09-29T14:55:00+5:302021-09-29T14:55:00+5:30

565 new cases of infection in Odisha, more than three crore doses of vaccine have been given so far | ओडिशा में संक्रमण के 565 नए मामले, अब तक टीके की तीन करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

ओडिशा में संक्रमण के 565 नए मामले, अब तक टीके की तीन करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

भुवनेश्वर, 29 सितंबर ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 565 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,25,874 हो गए। इसके साथ ही महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 8,192 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 82 लाख से अधिक लाभार्थियों को दोनों खुराक दी गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ट्वीट किया, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओडिशा ने टीके की तीन करोड़ से ज्यादा खुराक देकर कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल की है। लोगों की जान बचाने के लिए तेजी से किये गए टीकाकरण के लिए हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करें।”

राज्य में इस साल 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी और 31 दिसंबर तक सभी को टीका लगाने की योजना है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की साढ़े चार करोड़ आबादी में से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 3.09 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।

इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि संक्रमण के 565 नए मामलों में से 63 बच्चे और 18 साल से कम उम्र के किशोर हैं। शून्य से 18 साल की उम्र के किशोरों में संक्रमण की दर अब 11.15 प्रतिशत है। राज्य में अभी कोविड-19 के 5,513 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 10,12,116 लोग ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 565 new cases of infection in Odisha, more than three crore doses of vaccine have been given so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे