मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 229 हो गए।
संक्रमण के नए मामलों में मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के छात्रावास के तीन मरीज और जेल में बंद एक कैदी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस. के. अग्रवाल के अनुसार, 701 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 56 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके अलावा 14 और मरीज ठीक हो गए जिसके बाद जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8,653 पर पहुंच गई। जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,996 हो गए हैं और कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या 112 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।