कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक कोविड-19 के 5734 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 166 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'देश में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं। अब तक 473 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं।'
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'भारत में 20 कंपनियां व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का निर्माण कर रही हैं, इसके लिए 1.7 करोड़ रुपये के आर्डर दिए जा चुके हैं। 49,000 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं।'
उन्होंने बताया, 'रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है। रेलवे ने 3250 डिब्बों को कोरोना वायरस पृथक इकाइयों में तब्दील किया है, कुल 5,000 डिब्बों को तब्दील किया जाएगा।'
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 1.3 लाख नमूनों का अब तक परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का परीक्षण आज तक पॉजिटिव है। पिछले 1-1.5 महीनों में सकारात्मकता दर 3-5 प्रतिशत के बीच होती है। इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है। कल हमने 13,143 नमूनों का परीक्षण किया।