गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 548 नए मामले
By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:42 IST2021-12-29T21:42:02+5:302021-12-29T21:42:02+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 548 नए मामले
अहमदाबाद, 29 दिसंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 548 नए मामले सामने आए। राज्य में साढ़े छह महीने से ज्यादा समय बाद संक्रमण के पांच सौ से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,30,505 हो गए।
गुजरात में 10 जून को संक्रमण के 544 मामले सामने आए थे। विभाग की ओर से कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के केवल 65 मरीज ही स्वस्थ हुए और अभी 1,902 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 11 मरीजों की हालत नाजुक है। आज महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,116 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुजरात में चार जिलों में ओमीक्रोन के 19 नए मामले भी सामने आए जिसके बाद वायरस के इस प्रकार से संक्रमण के मामले बढ़कर 97 हो गए।
बुधवार को 1.94 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य में अब तक टीके की 8.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।